गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या 71 पहुंची

 


गाजियाबाद, (वेबवार्ता)। गाजियाबाद प्रशासन के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 71 पर जा पहुंचा है, जिनमें से 44 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 26 लोगों का अभी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 280 सैंपल्स की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई, जिनमें से 275 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जनपद वासियों को एक बड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 24 घंटे के दौरान 134 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जनपद में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 17 है जिनमें से 15 हॉटस्पॉट क्षेत्र रेड जोन में हैं जबकि दो हॉटस्पॉट क्षेत्र ऑरेंज जोन में है। स्वास्थ्य विभाग को अभी 484 सैंपल्स की रिपोर्ट आने का इंतजार है।