प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला किया है : केजरीवाल


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता) प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने का सही फैसला किया है हालाँकि, 14 अप्रैल को खत्म हो रहे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सही फैसला किया है आज भारत की स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है क्योंकि हमने जल्द लॉकडाउन शुरू किया। अगर इसे अभी रोक दिया गया तो सारे फायदे खत्म हो जाऐंगे। इसलिए इसे बढ़ाना जरूरी है ’’ इससे पहले सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में शनिवार को सुझाव दिया कि देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जानी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बातचीत के बाद केंद्र ज्यादातर राज्यों द्वारा मौजूदा लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे दो सप्ताह और बढ़ाने पर विचार कर रहा है एक सरकारी सूत्र ने बताया, ‘‘अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने का आग्रह किया और केंद्र इस आग्रह पर विचार कर रहा है’’