नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए

 कोरोना संक्रमण मुक्त समाज हेतु नीमा चलाएगी *एक मास्क, अनेक जिंदगियां  अभियान।*


मुरादनगर । नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए

 *एक मास्क, अनेक जिंदगियां अभियान* शुरू करने जा रही है.

नीमा नगर अध्यक्ष डा राजपाल तोमर ने बताया कि आगामी कुछ ही दिनों में नीमा एक बड़े स्तर पर कौरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाने जा रही है जिसका मोटो *एक मास्क , अनेक जिंदगियां अभियान होगा* ।जिसमें सभी जनमानस से कोरोना व्याधि मुक्त समाज एवं जनमानस हानि रोकने को, जागरूक करने एवं प्रशासन को सहयोग करने की पुरजोर अपील की जाएगी।

नीमा महासचिव डॉ फहीम सैफी ने बताया कि इसके तहत शहर में मुख्य स्थानों पर  लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाएंगे और अनेक स्थानों पर मास्क वितरित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान के तहत जनता से कोरोनावायरस उन्मूलन में सहयोग की अपेक्षा की जाती है, क्रपया सहयोग दें।