उनसे चोरी की बाइकें अवैध हथियार व जेवर बरामद किया है । थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि
मुखबिर की सूचना के अधार पर चैकिंग के दौरान छह युवको को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह एनसीआर मे घुम कर ब॔द दुकानों व मकानो को निशाना बनाकर चोरी करते है। पकडे गये आरोपितों से पुलिस ने 2 चैन 2 जोडी पाजेब 8 जोडी बिछवे 2 मोटरसाइकिल बीडी सिगरेट नगदी व अवैध हथियार बरामद बरामद किया है । पुलिस ने जमीर उर्फ जम्बो निवासी पठनान मौहल्ला सुहेल उर्फ छोटा पठनान मौहल्ला शहनवाज उर्फ गूंगा पठनान मौहल्ला आमिर पठनान मौहल्ला समीर निवासी पठनान मौहल्ला परवेज निवासी पठनान मौहल्ला थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक शातिर किस्म के अपराधी है इन को पाईप लाईन रोड गुल्लू शाह पीर के पास से गिरफ्तार किया है ।
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार