जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी


उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव व पीसीसी सदस्य लियाकत चौधरी ने बताया कि
 बरकतुल्ला खान  साहब 1971 से 1973 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। 


जबकि राजस्थान में मुस्लिम आबादी  उस वक़्त 7 प्रतिशत रही होगी। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाया


70 और 80 के दशक में कांग्रेस ने महाराष्ट्र, आसाम, बिहार और पॉन्डिचेरी में मुस्लिम मुख्यमंत्री दिए थे। 


जिला चेयरमैन दानिश सैफी ने कहा कि यह सिर्फ़ संयोग नहीं है कि भाजपा ने इसी दौर में कांग्रेस के ख़िलाफ़ साम्प्रदायिक अभियान चलाना शुरू किया। 


जेपी आंदोलन शुरू तो गुजरात में होस्टल के खाने के फ़ीस की वृद्धि के ख़िलाफ़ शुरू हुआ लेकिन संघ परिवार और कथित समाजवादियों के नेतृत्व में उसका केंद्र बिहार बना क्योंकि वहां के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अब्दुल गफ़ूर थे। 


कांग्रेस के कमज़ोर होते ही कश्मीर के अलावा मुसलमानों का मुख्यमंत्री बनना बन्द हो गया।


 शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डु ने कहा कि मुस्लिम समाज को इस पर सोचना होगा कि आख़िर सपा, बसपा ने मुसलमानों से वोट ले कर भी कभी किसी मुसलमान को उपमुख्यमंत्री तक नहीं बनाया जबकि कांग्रेस राजस्थान तक में जहां मुसलमानों की आबादी सिर्फ़ 8 प्रतिशत है, में मुख्यमंत्री बनाती थी।


 मुसलमानों से कांग्रेस के दूर होते ही मुसलमानों का सियासी वजूद कम हो गया। सपा, बसपा ने मुसलमानों को सिर्फ़ वोट बैंक समझा जबकि कांग्रेस ने मुसलमानों को साझीदार समझा।
गोष्ठी में मुख्य रूप से उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी, महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन, जिला चेयरमैन दानिश सैफी, शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डु, मुफ़्ती खलील,मुफ्ती हाजी दिलशाद, सद्दाम सिद्दीकी, शैहिद सैफी, नावेद, गुलज़ार, अकरम,परवेज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
दानिश सैफी
चेयरमैन
जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक
गौतम बुद्ध नगर


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image