भारतीय किसान यूनियन (बलराज) हमारे किया और साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सिंह भाटी जी और राम कुमार नागर जी का भी भव्य स्वागत किया गया और सभी को भारतीय किसान यूनियन बलराज परिवार में कार्य करने की रणनीति तैयार की गई जो राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सीवाल के यहां मोदीपुरम आवास पर बैठक हुई कि हमें संगठन को कैसे शिखर पर लेकर जाना है किस किस तरीके से हमें सब लोगों को मिलकर काम करना है वीर जवान योद्धा हमारे जो चीनी कायरता की वजह से शहीद हुए हैं इसलिए हम चीन की घोर निंदा करते हैं और अपने सभी भारतवासियों से कहना चाहेंगे कोराना जैसी महामारी जो आज हमारे भारत में गंभीर रूप धारण कर लिया है उससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें घर से बाहर जाए तो मास्क लगाकर जाए शासन प्रशासन का साथ दें उनकी बातों का उल्लंघन ना करें इसमें मौजूद रहे रेखा सिवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अनमोल त्यागी डी पी विशाल मान शाहनवाज विपिन गुर्जर राहुल नागवंशी छोटू गुर्जर विकास शर्मा रामसेवक बॉबी गुर्जर राहुल गुर्जर मोनू पंडित अमन आधाना प्रमोद आधाना *राजू गुर्जर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मेरठ* धन्यवाद जय जवान जय किसान जय हिंद
*राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल*
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का मेरठ में हुआ भव्य स्वागत