नीमा मुरादनगर डॉक्टर्स टीम का ईदगाह कालोनी मे फ्री कैम्प लगाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया - कांग्रेस नेता महताब पठान


रिपोर्ट रोजुदीन


ईद-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नीमा मुरादनगर ने फ्री जांच कैम्प का किया अयोजन जिसका  उद्घाटन मुफ्ती असद डॉक्टर राजपाल तोमर महताब पठान डॉक्टर फहीम सैफी कारी खलील ने संयुक्त रुप से किया इस मौके पर  214 मरीजो का चेकअप डॉक्टरो द्वारा किया गया जिसमे शुगर जांच जोड़ो के दर्द की जांच सांस दमे की जांच दांतो की जांच व सफाई कर सभी तरह के मरीजो को दवाई फ्री दी गई  नीमा मुरादनगर की तरफ से मदरसा मोहतमीम कारी खलील साहब मुफ्ती असद साहब मौलाना मोहसीन साहब मौलाना रिजवान साहब को नीमा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर डा खालिद डा नौशाद डा जाहिद डा साकिब डा अलीम खान डा अली फराज डा विशाल साहू डा परवेज अली  डा शम्मी खान  कारी अमीर कारी तयब कारी जुबेर सलमान पठान आदि का   योगदान काबिले तारीफ रहा