ग्रेटर नोएडा । प्राधिकरण के एसईओ श्री दीपचंद जी के द्वारा ग्रेटर नोएडा की सभी समस्त आर डब्लू ए फेडरेशन और मार्केट एसोसिएशन की बैठक का आयोजन पॉलीथिन मुक्त शहर के लिए किया गया
इस मौके पर गोल्डन फेडरेशन के सचिव आलोक नागर ने प्राधिकरण के अधिकारी के साथ ने अपना विरोध भी दर्ज किया की आज आपका कार्यक्रम है आपने एकदम से बुलाया तो हम समय की कमी होने के बावजूद आपके यह उपस्थित है
लेकिन फेडरेशन आपसे निरन्तर आपसे मिलने का प्रयास कर रही हैं पर दुर्भाग्य वस आपसे मुलाकात हमारी नही हो पाती
इसलिये आप एक बड़ी बैठक फेडरेशन के साथ करे ताकि शहर की सारी सच्चाई आपके सामने आ सके सेक्टरों की बहुत बुरी स्थिति है जैसे कि शहर के सेक्टरों के पार्को व ग्रीन बेल्टों की स्तिथि दयनीय है कोई कार्य सही से नही हो रहा ,पार्को व ग्रीन बेल्टों में बडी बडी झाड़ियां उग आयी है सचिव आलोक नागर ने कहा आजतक आर०डब्ल्यू०ए को कोई मान्यता नहीं दी गयी है सेक्टरों की सुरक्षा आपने हटा ली है आम जनता पानी का बिल भी दे रही है पर समय पर पानी नही है ,प्रदर्शन पर fir होती है
इन सभी समस्याओं पर एसीईओ साहब ने जल्द ही एक बड़ी मीटिंग का आश्वासन सीईओ साहब के साथ करने के लिए दिया और एक जन जागरूकता पॉलिथीन के खिलाफ अभियान कल से शुरुआत गामा टू से करने के लिए आर डब्लू ए फेडरेशन और मार्केट एसोसिएशन के साथ रखा जिसमें खुद एसीओ और समस्त प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे इस मौके पर चाई 4 के अध्यक्ष जतन सिंह भाटी, बीटा वन के अध्यक्ष अरविंद भाटी, राजेश भाटी दीपक भाटी जयवीर भाटी दिनेश भाटी आलोक सिंह जय सिंह बृजेश भाटी मनीष बीडीसी,सपना आर्य भारतीय रावत प्रदीप भाटी हरेंद्र भाटी योगेंद्र भाटी पिंकी चंद्रपाल बसोया चाहत राम भाटी और भी बहुत लोग मौजूद रहे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसईओ श्री दीपचंद जी के द्वारा ग्रेटर नोएडा की सभी समस्त आर डब्लू ए फेडरेशन और मार्केट एसोसिएशन की बैठक का आयोजन