नमस्ते आवाम
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा वन की आरडब्ल्यूए के द्वारा सामुदायिक भवन केंद्र में हरियाली तीज पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हरियाली तीज पर क्वीन का खिताब शिल्पी गुप्ता को मिला !
इस मौके पर बीटा वन के आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर ने बताया की हरियाली तीज के अवसर पर सेक्टर की महिलाओं को सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने रैम्प वॉक कर सभी को आकर्षित कर दिया रैंप वॉक में प्रथम स्थान विक्की, द्वितीय स्थान राखी जैन तृतीय स्थान पूर्णिमा नाथ ने हासिल किया वहीं महिलाओं के लिए डांस प्रतियोगिता गेम विद म्यूजिक मेहंदी प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर तंबोला मिस तीज जैसी आदि प्रतियोगिता इस महोत्सव में हुई ! इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक अंजू पुंडीर ने बताया कि आरडब्लूए के सहयोग से वे सभी सेक्टर वासियों के सहयोग से आज हरियाली तीज महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी हम करते रहेंगे कार्यक्रम के दौरान सेक्टर की काफी महिलाएं मौजूद रही ! इस मौके पर अंजू पुंडीर, कविता, मनीषा शर्मा, विक्की, राखी जैन, पूर्णिमा नाथ, शिल्पी, आकांक्षा, मीनाक्षी काफी महिलाएं मौजूद मौजूद रही