जश्न-ए-यौमे-आजादी के मौके पर तालीम-ओ-तरक़्क़ी तंज़ीम द्वारा ग्राम नाहल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया।


जश्न-ए-यौमे-आजादी के मौके पर  तालीम-ओ-तरक़्क़ी तंज़ीम द्वारा ग्राम नाहल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इसमे तंज़ीम द्वारा ग्राम नाहल मे सत्र 2018-19 में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिट पास करने वाले सभी छात्रों को मैडल , ट्रॉफी, डायरी और 
तालीम-ओ-तरक़्क़ी तंज़ीम का यह प्रोग्राम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उर्दू मीडियम मकतब नाहल में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अथिति धौलाना विधायक माननीय असलम चौधरी , ज़िला पंचायत सदस्य हाजी ज़ुल्फ़िकार अली,  ग्राम प्रधान हाजी मनव्वर, ग्राम नाहल के सभी स्कूलों के अध्यापक तथा अन्य गडमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
तंज़ीम ग्राम नाहल में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम कर रही हैं। सभी लोगों द्वारा तंज़ीम की इस पहल को काफी सराहा गया हैं तथा सभी लोगो ने तंज़ीम के साथ मिलकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का वादा किया।
तरीकत चौधरी रिपोर्ट