भारतीय किसान यूनियन (बलराज) संगठन की महिला के साथ हो रही उत्पीड़ना

  1. भारतीय किसान यूनियन( बलराज) संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल* ने अपने संगठन की पदाधिकारी महिला राखी राजली मोदीनगर तहसील अध्यक्ष पीड़िता के साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में पता चला रेखा सिवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा राखी राजली के घर गई। राखी राजली निवासी ढिडाला थाना परतापुर की निवासी है। उनका पति शराबी जुआरी की लत के कारण जमीन जायदाद को बेचकर किसी दूसरी औरत के साथ मैं कहीं रहने लगा। राखी राजली के छोटे-छोटे बच्चों के पालन पोषण के लिए अक्षत ऑटो लाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पिछले 3 साल से नौकरी कर रही है तभी से आज तक कंपनी में बड़ी ही ईमानदारी व मेहनत के से कार्य कर रही थी अचानक से उसे अटैक जैसा हुआ जिससे उसकी याददाश्त और आवाज दोनों चली गई कंपनी मैनेजर और मालिक ने इंसानियत की धज्जियां तार-तार करते हुए उसे उपचार देने की बजाय उसे गंभीर अवस्था में उसके घर छोड़ आए किसी कर्मचारी ने संगठन की *राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल महिला मोर्चा* को अवगत कराया *राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल*
     पीड़ित को लेकर अस्पताल में दाखिल कराया और कंपनी में गई वहां राखी राजली के इलाज के खर्च का कंपनी बहन करें इस बात को मैनेजर और मालिक से बात की लेकिन उन्होंने अभद्र व्यवहार किया मेरे साथ संगठन के जो मेरे साथ एक पदाधिकारी गया था युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष उसको भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और यह कहां की कोई वह नहीं करेंगे कंपनी को मानक के अनुरूप चलाया जा रहा है जो सरासर गलत है कंपनी के अंदर कोई कर्मचारी को ई अस आई सुविधा नहीं है पी एफ सुविधा नहीं है फायर एनओसी प्रदूषण एनओसी जैसी कई मांगों की कंपनियों में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं चाइना पार्ट भी कंपनी इस्तेमाल कर रही है राखी राजली ने एक बार अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी कंपनी को बचाया था कंपनी में आग लग गई थी कर्मचारियों से मात्र ₹5000 सैलरी में 12 12 घंटे हार्ड वर्क कराया जाता है जिससे राखी को कंपनी मैनेजर ने मालिक के द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा राखी राजली अपने बच्चों बच्चों की परवरिश के खातिर यह सब सहन करती रही और आज उसे यह दिन देखने को मिला भारतीय किसान यूनियन बलराज उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी श्रीमान जी से नम्र निवेदन है की कंपनी के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाए वह राखी राज अली के कंपनी से उपचार की तुरंत व्यवस्था कराई जाए अन्यथा मजबूरी वंश *भारतीय किसान यूनियन बलराज* अक्षत ऑटो लाइन प्राइवेट लिमिटेड परतापुर नियर परतापुर थाना दिनांक 277 20 को तालाबंदी कर आंदोलन करेगी यदि इस दौरान किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा *भारतीय किसान यूनियन बलराज भारतीय किसान यूनियन बलराज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बलराज भाटी जी ने और रेखा सिवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा ने और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सिंह भाटी जी राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ओमपाल भाटी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर विजय प्रताप एडवोकेट जी राष्ट्रीय प्रवक्ता ठाकुर पवन सोम एडवोकेट  जी राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट उर्वशी चौधरी जी दीपा एडवोकेट राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली  जी उत्तर प्रदेश महासचिव प्रदीप नेहरा जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संगीता पांडे जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगीता चौधरी जी मुख्य कार्यकारिणी ने डिस्कशन* किया था कि 22 /7/ 2020 को हम कंपनी के अंदर तालाबंदी कर आंदोलन करेंगे लेकिन इस दौरान हमारे संगठन के पदाधिकारी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष की एक्सीडेंट हादसे मैं वह अब इस दुनिया में नहीं रहे इसी कारण वंश हमें अपना धरना प्रदर्शन 27/7 /20 को धरना निश्चित किया है