तरिकत चौधरी गाजियाबाद : नाहल गांव में कराई कब्रिस्तान व नालों की सफाई नाहल गांव के प्रधान पद के उम्मीदवार अफजाल चौधरी ने बताया कि गांव के लोग ईद की नमाज अदा करने के बाद अपने परिजनों की कब्र पर जाकर दुआओं का विरद करते हैं इसलिए हमने कब्रिस्तान की सफाई कराई और ईदगाह के बराबर मैं नाला है जिससे लोग नाले से गुजरते हुए ईद की नमाज अदा करने के लिए जाते हैं जो कि बड़े तालाब से लेकर भुलन की सड़क तक जाता है इस नाले की सफाई कराई और अफजाल प्रधान ने कहा कि सफाई कराकर हमने कोई अहसान नहीं किया है सफाई का कार्य तो हम सबको करना चाहिए सफाई कराओ बीमारी हटाओ गांव के सदस्यों को जहाँ भी हमारी जरूरत पड़ती है हम उसके लिए 24 घन्टे तैयार है और इसी तरह कार्य करते रहेंगे