यूसुफ़ खान मुरादनगर नगरपालिका परिषद की एक ही बारिश मे खुली पोल लोगो का जीना हुआ मुहाल नगरपालिका परिषद को बार-बार आगाह करने के बावजूद नही हुई नाले की सफाई जिसकी वजह से कालोनीयो मे भरा पानी नगरपालिका के भेद-भाव रवैये से लोग जी रहे है नरकिये जिन्दगी गंदगी के कारण महामारी फैलने के डर से भयभीत है ईदगाह कालोनी वासी पहले ही 70 % हेपेटाइटिस से पीड़ित कालोनी वासी मेरी जिलाधिकारी से गुजारिश है कि तत्काल अपने प्रभाव से नगरपालिका को आदेश देकर नाले की सफाई व्यवस्था करने की मेहरबानी करे
मुरादनगर नगरपालिकापरिषद की एक ही बारिश मैं खुली पोल।