काँवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन कराने पर थाना प्रभारी ओपी सिंह सहित समस्त टीम को किया सम्मानित।


गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
थाना मुरादनगर क्षेत्र  में कांवड़ यात्रा के दौरान थाना प्रभारी द्वारा सुरक्षा के कड़े इन्तिजाम कावड़ के दौरान पुलिस द्वारा सहयोग व्यवस्था करने पर ग्राम सुराना प्राचीन शिव मंदिर कमैटी व एक समिति  द्वारा मुरादनगर थाना प्रभारी ओपी सिंह व उनकी समस्त टीम को सम्मानित किया देखा गया हैं।की थाना प्रभारी ओ.पी सिंह अपनी टीम के साथ दिन रात  लगातार रोड पर जाम खुलवाने व कोई भी छोटी  मोटी घटना पर टीम के साथ तुरत मोके पर पहुँचकर मोर्चा संभाला ओर काँवड़ यात्रा को सफल बनाया ।बहुत अच्छे से अपनी जिमेदारी निभाई