जन अधिकार सेवा समिति के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर सूरजपुर कस्बे के ग्रामीणों ने सूरजपुर के विकास कार्यों की मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया |

जन अधिकार सेवा समिति के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर सूरजपुर कस्बे के ग्रामीणों ने सूरजपुर के विकास कार्यों की मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जन अधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष चौधरी ओमबीर बैसला ने की  धरना प्रदर्शन मंच संचालन समिति के महामंत्री सत्यपाल शर्मा ने किया धरना प्रदर्शन में सूरजपुर कस्बे वासियों ने एक सुर में सूरजपुर के विकास कराने के लिए अपनी बातों को रखा धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए चौधरी ओमबीर बैसला ने कहा कि आज धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सूरजपुर कस्बे के लोग आए हैं जिसमें हमारी मुख्य मांगे नाली खरंजा साफ सफाई सीसी रोड कालोनियां कन्या डिग्री कॉलेज अस्पताल बरात घर का विकास आदि कार्य को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ धरने प्रदर्शन में प्राधिकरण के ओएसडी सचिन कुमार ने सूरजपुर की सभी मांगों को मानते हुए उन पर विकास कार्य कराने का सूरजपुर कस्बे वासियों को आश्वस्त किया गया नाली खरंजा सीसी रोड 10 दिन के अंदर अंदर उन पर कार्य योजना तैयार की जाएगी नाली साफ सफाई का कार्य 23 जुलाई से कराने को आश्वस्त किया धरना प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में मूलचंद प्रधान अजीत कपासिया अनिल कपासिया टेकचंद प्रधान भगवत शास्त्री जमाल खान आदि लोगों ने संबोधित किया और इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि भाटी रमेश भारद्वाज वीरपाल भगत जी बीरबल शर्मा अज्जू भाटी विजय भाटी राजेश ठेकेदार नरेंद्र नेताजी धर्म बत्ती बबली सविता कविता आरती राजेश बाल्मीकि शरीफ ठेकेदार मूलचंद प्रधान टेकचंद प्रधान वेद शर्मा आदि हजारों सूरजपुर कस्बे वासियों ने जिसमें मुख्य रूप से महिलाएं भी सम्मिलित थी भाग लिया