हल्दोनी गाँव में जलभराव से परेशान लोग ।पानी की समस्या दिन पर दिन बड़ती जा रही हैं । बारिस के पानी निकालने का कोई इन्तज़ाम नहीं है बारिश की दो बूँद होते ही पानी भर जाता है ।जिसके कारण पेदल चलने वाले लोगों का चलना मुसीबत हो जाता है ।काफ़ी समय से हल्दोनी गाँव मैं कोई विकाश नहीं हुआ है जिसके चलते गाँव के सड़कों वे नालों का बुरा हाल हो गया है ओर दिन प्रतिदिन गाँव का हालात बिगड़ रहे है ना तो गाँव पर प्राधिकरण की नज़र है ओर ना ही विधायक वे स्थानयें सांसद की गाँव की अनदेखी के कारण गाँव दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रहे है ।
हल्दोनी गाँव के बदतर हालात ।