डायल 112 देवरिया आपकी सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु सदैव संकल्पित है।

रिपोर्ट आरिफ खान


 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु संपूर्ण भारत में लॉक डाउन के दृष्टिगत डायल 112 देवरिया के पास दिनांक-23.03.2020 से दिनांक 30.03.2020 को 153 इवेंट प्राप्त हुए थे, इस प्रकार कुल 707 इवेंट प्राप्त हुए थे, जिसमें सूचना देने वाले व्यक्तियों द्वारा राशन उपलब्ध न होने, दवा न मिलने आदि समस्याओं को बताया गया था। जिस पर डायल 112 द्वारा प्रत्येक इवेंट पर कार्यवाही करते हुए सूचना देने वाले व्यक्तियों को उनके आवश्यक की वस्तुएं जैसे राशन, खाने-पीने का सामान, दवा आदि उपलब्ध कराया गया। उक्त के क्रम में आज दिनांक 31.03.2020 को पीआरवी 4276 को सूचना प्राप्त हुई कि 17 लोग बिहार से चलकर बहराईच के लिए जा रहे हैं एवं बनकटा स्टेशन पर हैं, जिनके पास कोई भी खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है। उक्त सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए, खान-पीने के सामान को मौके पर पहॅुच कर उन्हें उपलब्ध कराया गया। इसी क्रम में पीआरवी दो पहिया 9566 को अशोक विश्वकर्मा द्वारा सूचना दिया गया कि वह काफी गरीब मजदूर हैं एवं उनके पास खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है इसपर पीआरवी में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत नोनिया टोला के संभ्रान्त व्यक्तियों से संपर्क कर सूचनाकर्ता के खाने संबन्धित खाद्य सामग्री एकत्रित कर मौके पर ले जाकर उन्हें सुपुर्द किया गया।