नायब तहसीलदार जेवर ने किया रन्हेरा के गेहूँ क्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण

ग्रेटर नोएडा संवाददाता,कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारीगण निरंतर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह एवं तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह के निर्देशन में गुरुवार को नायब तहसीलदार जेवर बालेन्दु भूषण वर्मा के के द्वारा रन्हेरा में संचालित सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया।नायब तहसीलदार जेवर ने गेहूँ क्रय केन्द्रों पर आ रही समस्याओं के बारे जानकारी की और उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार जेवर ने रन्हेरा मे केन्द्र संचालकों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कराने के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये। उन्होंने केंद्र संचालकों को गेहूँ क्रय केन्द्रों पर मास्क लगाकर कार्य कराने और सेनेटाइज रखने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किसानों के गेहूं की खरीद की जा रही है।