रिपोर्ट यूसुफ खान जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम तोड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है गाड़ी के सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कर वापस लौट रहे नोशाद सलमान आरिफ महताब फरमान अबरार जो पहले से ही हथियारों से लैस होकर घर के सामने बैठे थे शहजाद सलीम फिरोज अमीर मुनशेद पर हमला कर दिया फिरोज शहजाद जावेद को गंभीर चोटें आई हैं हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग भी की जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया गांव में गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना भोजपुर में हड़कंप मच गया थाना अध्यक्ष दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटे।
भोजपुर गाँव मैं मचा हड़कम्प।