दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए पत्रकारों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की.
गाजियाबादः दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी हत्याकांड को लेकर पूरे पत्रकार जगत में रोष है. इसी को लेकर आज मुरादनगर में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे देने की मांग की. पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालते हुए दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने निकाला कैंडल मार्चइसी बीच श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुंडू ने पत्रकार से बातचीत की उन्होंने बताया कि आज उन्होंने दिवंगत पत्रकार साथी को श्रद्धांजलि देते हुए मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि के साथ सुरक्षा दी जाए.पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च
पत्रकार रजनीश शर्मा ने बताया कि उनकी मांग है कि विक्रम के हत्यारों को फांसी होनी चाहिए. पत्रकार लियाकत अली ने बताया कि आज दिवंगत पत्रकार विक्रम जोशी के लिए कैंडल मार्च निकाला है. इसके साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ पर की मांग करते हुए पत्रकारों की सहायता के लिए पुलिस को हमेशा तैयार रहने की मांग की।
मुरादनगर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च।