ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया गया विशेष सफाई अभियान, कराई गई फागिंग संबंधित अधिकारियों के द्वारा स्थल पर पहुंचकर किया गया निरीक्षण

 उत्तर प्रदेश सरकार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में ब्लॉक दादरी एवं बिसरख के अंतर्गत विभिन्न त्तर प्रदेश सरकार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में जनपद में विशेष सफाई अभियान संचालित करने के साथ-साथ कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर आज ब्लॉक दादरी एवं बिसरख के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान संचालित करते हुए ग्रामों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। वहीं दूसरी ओर वेक्टर जनित बीमारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को बचाने के उद्देश्य से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग का अभियान संचालित करते हुए इस अभियान को मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। विकास खंड अधिकारी दादरी नेहा सिंह के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए इस अभियान को सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप अपने क्षेत्र में सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।