दिल्ली : लॉक डॉन के चलते हर इंसान अंदर से खोखला और टूट चुका है, लोग अपनी-अपनी तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं सरकार अपनी तरह से मदद पहुंचा रही है, बहुत सारे संस्था भी आगे आए और लोगों की मदद कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को ऐसी संस्था के बारे में जानकारी मिली जिसका कदम बहुत ही अच्छा और सरल है, भारत में युवाओं को साथ लेकर चलने वाली संस्था युवा भारत जी हां युवा भारत ने ऐसा कदम उठाया है जिससे लोगों को बहुत सरल तरह से मदद मिल रही है और इस कदम के कारण बहुत सारे लोग बहुत खुश हैं इस कदम से सबसे ज्यादा मदद मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगी जो ना किसी से मदद मांग सकते हैं ना किसी एनजीओ की लाइन में लग सकते हैं युवा भारत ने ऐसी गाड़ियां तैयार की है जिनमें राशन भर के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है गाड़ियों को
( युवा भारत मोबाइल बैन कोविड-19 ) नाम दिया गया है,
युवा भारत की है गाड़ी आपके गली आपके शहर हर जगह लगातार घूम रही है और लोगों तक मदद पहुंचा रही है, युवा भारत ट्रस्ट की फाउंडर श्रीमती अमनप्रीत कौर जी ने युवा भारत मोबाइल बेन की शुरुआत कर पहले दिन हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई,
अमनप्रीत कौर जी का कहना है की लोगों की जितनी मदद होगी यह गाड़ी उन तक मदद पहुंचाएगी दूसरा लोगों से अपील की जब तक देश इस महामारी से निकल ना जाए घर से बाहर ना निकले अगर ज्यादा ही जरूरी है तभी घर से बाहर निकले और साथ ही साथ कहा कि युवा भारत अपने देश में किसी को भी भूखा नहीं सोने देगा,
युवा भारत ट्रस्ट की फाउंडर अमनप्रीत कौर ने युवा भारत मोबाइल बेन की शुरुआत कर पहले दिन हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई