कोविड-19 महामारी को लेकर नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण के द्वारा इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की गई महत्वपूर्ण बैठक

जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा कोरोना मृत्यु दर घटाने के संबंध में गहनता के साथ किया गया विचार विमर्श संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने एवं कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर घटाने के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण के द्वारा इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा के सभागार में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते कोरोना वायरस के संक्रमण  पर ब्रेक लगाने  तथा मृत्यु दर घटाने  के संबंध में  गहन विचार विमर्श  करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोनावायरस के संक्रमित व्यक्तियों की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए सभी कोविड-19 अस्पतालों में संबंधित चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में बैड की व्यवस्था, सभी मरीजों का मानकों के अनुसार इलाज एवं मरीज के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराने की व्यवस्था एवं उनके खानपान की व्यवस्था तथा सभी चिकित्सालों में साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच भी जनपद में बढ़ाना होगा। अतः जहां पर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं उनके कांटेक्ट के संबंध में दृढ़ता के साथ सर्विलेंस का कार्य करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर उनकी भी कोरोना जांच तत्काल प्रभाव से कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने पर ब्रेक लगाया जा सके। उन्होंने कोरोना से मृत्यु दर को घटाने के संबंध में सभी कोविड चिकित्सालयों में मरीजों को लिए कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज उपलब्ध कराने पर बल दिया और कहा कि जिस मरीज को जिस स्तर के इलाज की आवश्यकता हो इस संबंध में चिकित्सकों के द्वारा तत्काल निर्णय लेते हुए संबंधित अस्पतालों में ऐसे मरीजों को तुरंत शिफ्ट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु दर पर अंकुश लगाया जा सके। नोडल अधिकारी ने यह भी कहा कि जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उनके संबंध में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उन्हें आइसोलेशन कराया जाए। नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर क्षमता से अधिक कार्य किया जा रहा है। अतः सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित करते हुए सभी कार्य को और अधिक समयबद्धता के साथ संचालित किया जाए ताकि जनपद में कोरोना संक्रमण के फैलने को रोका जा सके। इस अवसर पर केजीएमयू लखनऊ के प्रोफेसर डॉ जिलेदार रावत के द्वारा कोविड-19 के संबंध में विस्तृत तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि सभी चिकित्सक अपने को सुरक्षित रखते हुए कोरोना पेशेंट का इलाज मानकों के अनुसार संभव कर सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी भू. अ. बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह, संजय मिश्रा तथा आनंद श्रीनेत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, डॉक्टर नेपाल सिंह, डॉक्टर सुनील दोहरे, डॉक्टर  वार्ष्णेय, डॉ अमित अन्य चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।