भंगेल में हॉटस्पॉट को जिला प्रशासन, पुलिस एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया गया सील कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें इस उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा निरंतर रूप से अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जनपद में जहां पर नए कोरोना के संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं वहां पर हॉटस्पॉट जॉन जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बनाया जा रहा है। इस श्रंखला में आज कार्रवाई करते हुए भंगेल में हॉटस्पॉट क्षेत्र पर प्रशासन, पुलिस, आपदा टीम, लोक निर्माण विभाग की टीम के द्वारा सीलिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है ताकि क्षेत्र के अन्य जन सामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*
कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से जन सामान्य को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर की जा रही है कार्यवाही