हिन्दु युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर गलवान घाटी में शहीद हुए अपने जवानों के लिए दों मिनट का मौन व पुष्प अर्पित करके एवं देशभक्ति के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की


र चीन के राष्ट्रपति  शी जिनपिंग का पुतला दहन करके रोष प्रकट किया ।
आपको बता दें कि कल भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गये थे। चीन की सरहद पर हमारे  बहादुर जवानों के बलिदान की खबर से समस्त भारत वर्ष में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।  लेकिन भारतीय जवानों ने भी चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नही छोड़ी चीन के हमले पर पलटवार करते हुए 43 सैनिकों को मार गिराया। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा  ने कहा कि हमारे रणबांकुरों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। आज मातृभूमि पर शहीद हुए, वीर सपूतों को नमन एवम् श्रद्धांजलि देता हूँ। आपके इस बलिदान के हम सदैव ऋणी रहेगे आपकी शहादत का बदला सम्पूर्ण भारतवासी चीन की आर्थिक कमर तोड़ कर लेगे और चीन को ऐसा सबक सिखाए कि उसे मालूम चले कि भारत 1962 वाला भारत नही है अब 2020 का भारत है। हिन्दु युवा वाहिनी की पूरी टीम चीन की धोखे बाजी वाली हरकतो की कडी निंदा करती है और भारत सरकार से मागं करती है कि हमारे जवानो की शहादत का बदला लिया जाए और चीन के सामान का पूरे देश मे बहिष्कार करने के लिए कानून लागू किया जाए। साथ ही सभी देशवासियों से अपील है कि चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करे। 
इस अवसर पर आयुष त्यागी के साथ देवेन्द्र पायल, सोनू त्यागी पूर्व पार्षद, दिनेश कुमार पार्षद  विकास त्यागी पूर्व पार्षद , शरद लाला,अवनीश बंदीपुर,सोनू काकड़ा,रुचिन,
आशु,राहुल नम्बरदार,
सचिन,शेंकी,अर्पित,अंशुल, सुशिल आदि योगी सेवक उपस्थित रहे।