सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन के माध्यम से हो रहा है राशन वितरण

नॉएडा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत आज से जनपद की सभी राशन की दुकानों पर राशन किया जा रहा है वितरण लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन के माध्यम से हो रहा है राशन वितरण जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं उनके विभागीय अधिकारियों की टीम क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कर रही है आवश्यक कार्यवाही उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत आज जनपद की सभी राशन की दुकानों पर राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन करने के उपरांत सभी को राशन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम तथा नोडल अधिकारी गण अपने अपने क्षेत्र कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए राशन वितरण करा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि वितरण किए जा रहे राशन में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन दिया जाएगा। इसी प्रकार मानरेगा जॉब कार्ड धारक जिनके पास राशन कार्ड हो एवं श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक जिनके पास राशन कार्ड हो तथा नगर पालिका परिषद में पंजीकृत श्रमिक जिनके पास राशन कार्ड होगा उन्हें भी निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी आर्यन यादव के द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि सभी राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से राशन वितरण संभव हो इसके लिए सभी राशन विक्रेताओं के द्वारा 20 व्यक्तियों को टोकन जारी करते हुए राशन वितरण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्हें वितरण करने के बाद भी अन्य व्यक्तियों को टोकन देकर राशन वितरण किया जाएगा ताकि राशन की दुकानों पर भीड़ न लगने पाए। जिला पूर्ति अधिकारी आर्यन यादव स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। उनके द्वारा सेक्टर 5 नोएडा में उचित दर विक्रेता भोपाल के यहां पहुंचकर राशन वितरण का स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।