सहाना हत्याकांड में वांछित तीन अभियुक्तों को मुरादनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 देर रात पूर्व  विधायक के भाई आस मोहम्मद ने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। वही इस मामले में फरार चल रहे आहद पुत्र आस मोहम्मद समेत बाकी आरोपियों को भी मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया तूबा पत्नी  अनस पुत्री आस मोहम्मद निवासी मोहल्ला कच्ची सराय कस्बा व थाना मुरादनगर गाजियाबाद द्वारा मां सहाना को  देर रात अभियुक्त आस मोहम्मद अहद पुत्र आस मोहम्मद समीर अंसारी पुत्र शहजाद शाहरुख  पुत्र यूनुस भूरी उर्फ तबस्सुम के कहने पर गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था
सहाना की हत्या पूर्व बसपा  विधायक वहाब चौधरी के भाई आस मोहम्मद ने अपने पुत्र समेत उसके साथियों के संग मिलकर अपनी पत्नी (सहाना) की गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बताते चले कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया था मगर बाकी आरोपी तीन  फरार हो गए  एसपी ग्रामीण  नीरज कुमार जादौन के आदेश पर  मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह  और उनकी टीम ने आरोपियों को चैकिंग के 28/5/2020को शाम करीब 4 बजे जलालाबाद तिराहा रेल पुल के पास से पुलिस ने आरोपी आहद पुत्र आस मोहम्मद समीर अंसारी पुत्र शहजाद और शाहरूख पुत्र युनूस को गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचों सहित एक चाकू बरामद किया और घटना में  प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया हैं। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा की पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने इस हत्या को अंजाम दिया हैं । बाकी पुलिस सभी आरोपियो से गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
 गिरफ्तार करने वाली टीम
 थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह  अरविंद कुमार शर्मा जितेंद्र कुमार सोमपाल सिंह दीपक कुमार वह राजीव कुमार