लॉकडाउन: कच्ची शराब का भांडाफोड़, पुलिस ने 2000 लीटर शराब की बरामद, आरोपी मौके से हुए फरार

फरीदाबाद, (वेबवार्ता)। लॉकडाउन के इस दौर में जहां शराबबंदी की गई है वहीं कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर कच्ची शराब बनाने और बेचने में लग गए हैं। रविवार को फरीदाबाद पुलिस ने एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर गाँव अनंगपुर अरावली के जंगलों में जाकर एक झील किनारे ऐसी ही भट्टियों का छापा मारा और करीब 2 हजार लीटर शराब बरामद की हालांकि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


 


शराबबंदी के कारण शराब माफिया जमकर चांदी कूट रहे हैं। अरावली के जंगलों के बीच एक छोटी सी झील के किनारे कच्ची शराब बनाने का अवैध धंधा चल रहा था। इसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई। मुखबिर ने बताया कि कुछ लोग यहां अवैध शराब बना रहे हैं। एसएचओ अमर कुमार के ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापामारी। पुलिस के मुताबिक यहां पुलिस ने तुरंत छापा मारा और शराब को अपने कब्जे में ले लिया हालांकि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।


 


एक्साइज इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस से उन्हें अवैध शराब बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद उनकी टीम तुरंत पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। उनके मुताबिक गॉड और बबूल की छाल का उपयोग कर यह शराब बनाई जा रही थी। लेकिन टीम ने शराब बनने से पहले ही उसे अपने कब्जे में ले लिया।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
नायब तहसीलदार जेवर ने किया रन्हेरा के गेहूँ क्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद डा0 राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान समय में जनपद के किसानों द्वारा धान एवं गन्ना की फसल में यूरिया उर्वरक का छिडकाव किया जा रहा
Image