कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों लगातार नागरिकों को उपलब्ध करा रहे हैं स्वास्थ्य सेवाएं

नॉएडा। सेक्टर 8, 9 एवं सेक्टर 10 में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया शिविर स्थानीय जनसामान्य को उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य सेवाएं कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण एवं जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण लगातार प्रयासरत हैं। सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षमता से अधिक अपनी ड्यूटी करते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सेक्टर 8 सेक्टर 9 एवं सेक्टर 10 नोएडा में स्थानीय जन सामान्य के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक अहोरी के द्वारा भी मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य शिविरों का स्थल निरीक्षण करते हुए अपने अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा मौके पर जन सामान्य से भी उनकी बीमारी आदि तथा दवाइयों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। ज्ञातव्य हो कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण लगातार जन जन तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में जुटे हुए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।