रिपोर्ट रोजुदीन कोरोना-19 टीम जिला अस्पताल गाजियाबाद से एनटीईपी टीम व आरबीएसके की टीमों द्वारा डासना गेट गाजियाबाद क्षेत्र मे स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति पंडित अंकुश शर्मा व्यापार मंडल सदस्य डासना गेट के सहयोग से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के घरों पर टीमों के सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस के प्रति स्क्रीनिंग की, जिसमें टीमें द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का हालचाल व बाहर से आने वाले सदस्यों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की ,जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनटीईपी (टीबी) विभाग के श्री महेश कौशिक, ,नीरज कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार भोजपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय, चंद्रप्रकाश गौड़, राकेश कुमार बम्हेटा,पवन कुमार, कपिल कुमार , राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रविंद्र चौधरी , गौतम सिंह, प्रणेश कुमार दुबे जी एवं आरबीएसके की टीम की तरफ से डॉक्टर नवनीत कौशिक ,डॉक्टर आशुतोष सिंह,डॉ सुशांन्त, डॉक्टर चेतन वर्मा, डॉ वाहिद, डॉक्टर अरविन्द कुमार,वरुण शर्मा, दीपक वत्स, स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर,डासना व मुरादनगर व लोनी के हैल्थ सुपरवाइजर श्री राधे कृष्ण शर्मा व अन्य , मनोज कुमार बीपीएम लोनीऔर विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम सदस्यों के साथ सभी ने अपना योगदान दिया। स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीमों के कार्य की स्थानीय लोगों ने सराहनीय प्रशंसा की।
कोरोना-19 टीम जिला अस्पताल गाजियाबाद से एनटीईपी टीम व आरबीएसके की टीमों द्वारा घरों को किया जा रहा है वायरश के प्रति स्क्रीनिंग