रिपोर्ट रोजुदीन वार्ड न0 19 ब्रिजविहार कॉलोनी मुरादनगर के निवासियो ने सभासद पति सोनू त्यागी के साथ मिलकर कोरोना वायरस संक्रमण की संकट की घड़ी में अपनी जान की चिंता न करके अपने काम को बखूबी निभा रहे कर्मवीर योद्धाओं( सफाई कर्मचारियों) का पुष्प वर्षा कर व पुष्प माला पहनाकर जोरदार सम्मान किया गया व हौसलाअफजाई की इन सफाई कर्मचारियों का इस संकट की घड़ी में जिम्मेदारी से कार्य करना काफी प्रशंसनीय व सराहनीय है हम सब इनके स्वास्थ्य की ईश्वर से पार्थना करते है इस मौके पर रविदत्त शर्मा,संजीव कटारिया, निरंजन सिंह,बादल अरोड़ा,भुबनेश्वर सिंह,जगपाल,नरेश,व सफाई नायक ब्रहमपाल आदि मौजूद रहे
कर्मवीर योद्धाओं( सफाई कर्मचारियों) का पुष्प वर्षा कर व पुष्प माला पहनाकर जोरदार सम्मान किया