नॉएडा। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन को सफल बनाने के उद्देश्य जिलाधिकारी सुहास एलवाई का सेक्टर 8 एवं 9 में पहुंचकर किया गया स्थल निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश जिला अधिकारी सुहास एल वाई कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से निरंतर विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन को सफल बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं का हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सेक्टर 8 एवं 9 में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा लॉक डाउन एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं तथा सैनिटाइजेशन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई, जहां पर लगातार संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का तत्परता के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए वही सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर रूप से प्रोटोकॉल के अनुरूप संपन्न कराया जाए वहीं दूसरी ओर शक्ति के साथ लॉक डाउन का पालन भी सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर दिए गए। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान डीसीपी प्रथम संकल्प शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक अहोरी, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर, उप जिलाधिकारी राजीव राय, जिला पूर्ति अधिकारी आर्यन यादव तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सेक्टर 8 एवं 9 में पहुंचकर किया स्थल निरीक्षण