जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जनपद के आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्यवाही

   रिपोर्ट रोजुदीन।                                                             सभी पात्र लोगों तक राशन पहुंचाने में जुटा है प्रशासन।जनपद में 1 मई 2020 से 12 मई 2020 तक जनपद की 573 उचित दर दुकानों से प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक राशन का वितरण कराया जाएगा।जनपद में कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने तथा पात्र लाभार्थियों तक सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप राशन पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा जनपद में पात्र लाभार्थियों को राशन पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा विजय नगर क्षेत्र मे उचित दर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि अंत्योदय कार्ड धारकों एवं मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में रजिस्टर्ड श्रमिक एवं नगर निगम में रजिस्टर्ड दिहाड़ी मजदूरों को जिनके पास राशन कार्ड है, उन्हें मुफ्त में उपरोक्तानुसार राशन बांटा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पाया कि सभी उचित दर की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए टोकन व्यवस्था के द्वारा राशन वितरण कराया जा रहा है। समस्त दुकानों साफ सफाई हेतु पर साबुन, पानी एवं सैनिटाइजर उपलब्ध है। उन्होंने उचित दर दुकानो के विक्रेताओं को निर्देशित किया कि यदि कोई घटतौली की शिकायत संज्ञान में आएगी तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।