ईद नहीं बल्कि दिवाली पर रिलीज होगी सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई'?


मुंबई, (वेबवार्ता)। बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले काफी समय से उनकी आने वाली फिल्म 'राधे: यो मोस्ट वॉन्टेड भाई' का इंतजार किया जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन लास्ट शेड्यूल की कुछ दिन की शूटिंग कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में अटक गई है। पहले इस फिल्म को ईद पर रिलीज किया जाना था लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है कि किसी भी सूरत में यह ईद पर रिलीज होगी।


 


इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में ईटाइम्स ने वरिष्ठ फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श से बात की। तरण ने कोरोना वायरस के कारण टली 'राधे: यो मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज के अलावा कई बड़े बजट की फिल्मों के बारे में भी बात की। सलमान की फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अब ईद की तो बात की नहीं जा सकती तो अगला त्योहारी सीजन दिवाली और क्रिसमस पर ही आएगा।'


 


हालांकि तरण ने यह कहा कि राधे के बारे में कुछ भी कहा जाना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी भी निश्चित तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि बड़े बजट की फिल्मे अब त्योहारों को ही टारगेट करेंगी। चाहे दिवाली हो, क्रिसमस हो या न्यू इयर लेकिन यह सब इसपर निर्भर करेगा कि थिअटर्स दोबारा कब खुलते हैं। इसलिए कन्फर्म तो अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।


 


इस बीच बता दें कि सलमान खान इस समय अपने पनवेल के फार्महाउस में हैं और अपनी अगली फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद वह 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग करेंगे। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी नजर आएंगी।