दादरी विधायक तेजपाल नागर व प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राव नीरज भाटी ने कोरोना योद्धाओं का पगडी पहनाकर 251 किलो गेंदा और गुलाब के फूलों से किया स्वागत

 


ग्रेटर नोएडा। रिपोर्ट मनोज कुमार


दादरी के गूर्जर कॉलोनी में बृहस्पतिवार को दादरी विधायक तेजपाल नागर और प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज भाटी समेत जय हो सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने कोरोना योद्धाओं का फूल बरसाकर स्वागत किया।


दादरी के गूर्जर कालोनी के रहने वाले दो फार्मासिस्ट कपिल चौधरी और नीरज कुमार की ड्यूटी गलगोटिया क्वारंटीन सेंटर पर लगी थी। लेखपाल कमल कसाना नोएडा के कंटेनमेंट जोन में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कपिल चौधरी और नीरज कुमार ने 22 मार्च से अपने घर से दूर रहकर सेवाएं दी है। बुधवार को गलगोटिया क्वारंटीन सेंटर से रिलीव किया गया। ऐसे में दादरी सामुदायिक केंद्र के प्रभारी अमित चौधरी अपने अधीनस्त फार्मसिस्ट कपिल चौधरी को उनके घर छोड़ने पहुंचे। दादरी विधायक तेजपाल नागर और प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रसार प्रचार के प्रदेश अध्यक्ष नीरज भाटी ने कोरोना योद्धाओं को पगडी पहनाकर स्वागत किया। जय हो संस्था के सहयोग से चारों कोरोना योद्धाओ को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कालोनी में फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। 251 किलो गेंदा और गुलाब के फूलों की व्यवस्था की गई थी। दादरी विधायक स्वयं पैदल ही दादरी अस्पताल में तैनात चिकित्सक अमित कुमार को अस्पताल छोड़कर आए।