COVID-19 के मद्देनजर कमिश्नर , पुलिस महानिरीक्षक, डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया जनपद के विभिन्न क्षेत्रों /हाॅटस्पाट केन्द्रों/शेल्टर होम्स का निरीक्षण


COVID-19 (कोरोना वायरस) के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन  व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु   अनीता मेश्राम (कमिश्नर), पुलिस महानिरीक्षक  कुमार जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा आज दिनांक 16/05/20 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति व हॉटस्पॉट व आइसोलेशन केन्द्रों, शैल्टर होम्स आदि का निरीक्षण* कर  जायजा लिया गया । इस दौरान संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।


          इसी क्रम में आज जनपद में बनाए गए विभिन्न आइसोलेशन सैंटरो, हॉटस्पॉट केंद्र, विभिन्न बाजारों , शैल्टर होम्स में भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति तथा कोरोना से उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या से निपटने के लिए *जिला पुलिस अस्पताल अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया गया। 


           उच्चाधिकारियों द्वारा मौजूद मिले पुलिसकर्मियों को फेश शील्ड का वितरण किया गया तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमित रूप से फेश मास्क, ग्लब्स,  सैनिटाइजर यूज* करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में करीब 2700 फेश शील्ड  पुलिसकर्मियों को वितरित* की जा रही है।


          वहीं मौजूद मिले *लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना,  तथा जनपद में बनाए गए सभी हॉटस्पॉट,   अन्य क्षेत्रों में  रहने वाले लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा आमजन की दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान* रखने हेतु कहा गया