चैयरमेन विकास तेवतिया मे इन्सानियत बची हो तो दे इस्तिफा


जहाँ पूरा विश्व ओर हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ।।
वहीं मुरादनगर के भाजपा कार्यकर्ता व समाज सेयी संगठन.अपनी जान की परवाह किए बिना गरीब और मजदूर व मजबूर लोगों की मदद कर रहे है वही भाजपा के वरिष्ठ नेता व चैयरमेन ओर अपने आप को बडे बडे समाज सेवी कहने वाले कही  दिख भी नहीं रहे
यह कहना है मुरादनगर से ।पूर्व चैयरमेन प्रतयाशी रहे ।।देवेन्द्र पायल का आप को बता दें।आज देश में लाकडाउन लगे दो माह हो गए
गरीब मजदूर लोगों की मदद के लिए जहां कांग्रेस. सपा बसपा ओर सत्ता पंछ भाजपा के कार्य कर्ता दिन रात लगे रहे कि कोई गरीब मजदूर भूखा ना सोने पाये  वहीं ।।मुरादनगर नगरपालिका अध्यक्ष इस पूरे लाकडाउन मे कहीं दिखाई भी नहीं दिए वह अपना दायित्व संभाल पाने में नाकाम रहे जिस गरीब मजदूर लोगों ने उन्हें अपना चैयरमेन चुना आज उन पर जब बूरा वक्त आया तो चैयरमेन अपने उन्ही वोटर को पीठ दिखा कर भाग गए जिन्हें ऐसे मुसकिल समय में जनता के साथ खडा होना चाहिये था वो आज कही दिखाई नहीं दे रहे हैं
ऐसे व्यक्ति को चैयरमेन जैसे सम्मान के पद पर रहने का अधिकार नहीं चैयरमेन को अपना इस्तीफा देकर जनता से मागनी चाहिए माफी