बिना मास्क के दुकानों में नहीं मिल रही ग्राहकों को एंट्री


नोएडा, (वेबवार्ता)। नोएडा में दुकानदा, कारोबारी और निजी दफ्तर वालों ने जिला प्रशासन के आदेशों के बाद जरूरी एहतियात के साथ अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हैं। इसमें ये लोग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। सेक्टर 25 जलवायु विहार में मदान रिटेल स्टोर पर लोगों को बिना मास्क के स्टोर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। प्रवेश देने से पहले खरीदारों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। स्टोर संचालक राजेंद्र मदान ने बताया कि हम सभी को कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना होगा, तभी हम इससे निपट पाएँगे। इसी को ध्यान में रखते हुए रिटेल स्टोर के बाहरी गेट पर ही सूचना लगा दी है कि कोई भी खरीदार बिना मास्क के अंदर प्रवेश न करें।


 


दुकान में सेल्समैन सामान निकालने में लोगों की मदद भी कर रहे हैं। साथ ही हिदायत दे रहे हैं कि कोई भी ज्यादा देर तक एक जगह खड़ा न हो और उचित दूरी पर खड़े होकर ही सामान ले। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया है ताकि दूरी मेंटेन रहे।


 


पैकेजिंग कारोबार कर रहे अमित गोयल ने बताया कि उन्होंने पहले दिन सिर्फ 10 कर्मचारियों को ही बुलाया है। कंपनी के अंदर ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था की है। सभी कर्मचारियों ने मास्क, ग्लव्स पहनकर काम शुरू कर दिया है। कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है।