नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। राजस्थान में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर में एक जवान ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी एक उपनिरीक्षक की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में ‘रेणुका’ सीमा चौकी पर सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई जहां बल की 125वीं बटालियन की एक यूनिट तैनात है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल शिवचंद्र राम ने उपनिरीक्षक आर पी सिंह की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में सर्विस हथियार का प्रयोग कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि अपने ही साथी की हत्या करने के इस मामले के कारणों का पता लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।