आकाश रावल द्वारा चिन्हित किए स्थानों पर बाटा जा रहा है राशन : हैपी क्लब

ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में शुक्रवार की रात को लगभग 8 बजे पवन कुमार द्वारा हैप्पी क्लब के समाजसेवी आकाश रावल को सूचना मिली कि तुगलपुर में 6 परिवार रहते है जिनके पास खाने की सामग्री खत्म हो चुकी है और 6 परिवार इस आपदा की घड़ी में खाने की सामग्री न होने के कारण बहुत परेसान है उन 6 परिवारों को खाने की सामग्री उपलब्ध कराई जाए आकाश रावल ने तुरंत हैप्पी क्लब के संस्थापक मनीष भाटी से बात करके रात को 9:30 बजे तुगलपुर में उनके घर जाकर देखा तो वाक्य में परिवार वालो के पास समस्त खाने की सामग्री नही थी जिससे परिवार वाले बेहद परेसान थे फिर साथ के साथ मनीष भाटी कोमिल कुमार और आकाश रावल ने 6 परिवार वालो को समस्त सामग्री उपलब्ध करवाई बेचारे काफी लाचार थे आस देख रहे थे कोई उन्हें और उनके छोटे छोटे बच्चो को खाने की सामग्री देकर जाए जिला उपाध्यक्ष आकाश रावल जैतपुर ने बताया कि इस कोरोना वायरस महामारी जैसी बढ़ती बीमारी में काफी संगठन गरीब मजदूर लोगो की मदद कर रहे है और सबसे बड़ा योगदान इस आपदा की घड़ी में डॉक्टर्स और पुलिस वालों का है जो अपने परिवार को छोड़ कर देश के सेवा में खड़े है