लखनऊ, (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश और देशवासियों को बैसाखी पर्व पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह पर्व भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज की उन्नति में किसानों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का सबसे बडा अवसर है। श्री योगी ट्वीटकर कहा, “सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। यह पर्व, समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अवसर है। सुख,शांति और समृद्धि का संदेश देती बैसाखी की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।”