विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया मानव सेवा समिति का निरक्षण।

रिपोर्ट रोजुदीन
25 मार्च से लगातार मानव सेवा समिति बस स्टैण्ड मुरादनगर द्वारा ब्रिजविहार, गंगाविहार, कृष्णा कॉलोनी,गांधी कॉलोनी,सहविस्बा, त्रिमूर्ति  विहार,ब्रहमपुरी,पूर्णज्ञानञ्जली कॉलेज,अम्बेडकर द्वार डिफेन्स कॉलोनी,कोरी गड्ढा, ममता वाली गली व जीतपुर कॉलोनी  में निवास कर रहे गरीब व मजदूर व्यक्तिओ को पका  भोजन कर रहे है वितरित ,आज मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी जी ने समिति द्वारा संचालित रसोई का निरीक्षण किया विधायक जी द्वारा रसोई में बन रहे भोजन व रसोई की व्यवस्था को देखकर समिति के सभी सदस्यों व कार्यकर्त्ता की प्रशन्सा की समिति का प्रयास है कि शहर में कोई भी गरीब व मजदूर व्यक्ति भूखा न रह पाए सोनू त्यागी पूर्व पार्षद,देवेंद्र पायल,दिनेश जाटव पार्षद,विकास त्यागी पूर्व पार्षद,गजेन्द्र चौधरी, ,विनय शर्मा,रोबिन जैन,राधेश्याम त्यागी,हिमांशु ,गोलू,आदि


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
नोएडा के दो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त, अस्पताल से छुट्टी
Image
नायब तहसीलदार जेवर ने किया रन्हेरा के गेहूँ क्रय केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद डा0 राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्तमान समय में जनपद के किसानों द्वारा धान एवं गन्ना की फसल में यूरिया उर्वरक का छिडकाव किया जा रहा
Image