शराब तस्करी का धंधा करने के 4 मामलों में 5 काबू

-500 लीटर लाहण, 24 बोतल देशी, 5 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद


 


कैथल,  (पन्नी मल्होत्रा)। कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन दौरान एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन तहत शराब का धंधा करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है। जिसके तहत 22 अप्रैल को 4 मामलों में 5 आरोपी काबू कर लिए गये। जिनके कब्जे से 500 लीटर लाहण, 24 बोतल देशी, 5बोतल हथकढ़ी शराब बरामद करते हुए शराब तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई। काबू किए गये सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि स्पैशल डिटैक्टिव युनिट के एएसआई प्रदीप कुमार की टीम ने शाम के समय गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी फरल अपने रिहायशी मकान के पास बने पशु बाड़ा के अंदर दो ड्रमों व दो कैनियों से कुल 500 लीटर शराब लाहण सहित काबू किया। एक अन्य मामले में थाना सीवन के हवलदार सुरेश कुमार व ईएसआई सतीश कुमार की टीम सांयकालीन गश्त करते हुए सरकारी अस्पताल के पास फर्श माजरा मोड पर बैग से 24बोतल देशी शराब सहित राकेश कुमार उर्फ सोनू व सूरज कुमार वासीयान सीवन को काबू किया, जिनकी बाईक जब्त करके थाना सीवन में आरोपियों के खिलाफ भादसं., डी.एम. एक्ट तथा एक्साईज एक्ट तहत आगामी कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य मामले में थाना कलायत पुलिस के एएसआई दलशेर सिंह की टीम शाम के समय सरकारी स्कूल कमालपुर के पास इसी गांव निवासी होशियार सिंह को प्लास्टिक कैनी में 5 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद सहित काबू किया। प्रवक्ता ने बताया थाना कलायत पुलिस के एचसी सुरेश कुमार द्वारा एक अन्य मामले में आरोपी रोशन लाल निवासी कलायत को वार्ड नं. 2 कलायत में बनी एक झोपड़ी पर दबिश देकर प्लास्टिक ड्रम से 150 लीटर लाहण बरामद किया गया था, परंतु आरोपी मौके से फरार हो गया था।