कम्युनिटी किचन व आर डब्लू ए डेल्टा टू व सभी सेक्टरवासियों के सहयोग से कल चिट्ठी लिखी गयी थी कि गरीब मजदूरों को प्रॉपर तरीके से खाना नहीं मिल पा रहा है जिस से मजदूरों को भूखा सोना पड़ रहा है शिकायत पर अगले दिन सुबह ही संज्ञान ख़ुद अधिकारियों ने डेल्टा-2 पहुँचकर लिया जरूरतमंद गरीब मजदूर लोगों को दोपहर 666 व शाम को 626 कुल 1292 फूड_पैकेट्स बांटे गए इस मौके पर साथ में प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर कपिल जी वह मनोज धारीवाल मौजूद रहे भाइयों ने बहुत सही व्यवस्था के लिए उचित क़दम उठाया बहुत-बहुत बधाई एवं उनकी समस्त टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
इस मौके पर अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान(अध्यक्ष) मनीष भाटी बी.डी.सी(उपाध्यक्ष) आलोक नागर(महासचिव) ऐ.के.तिवारी,भोपाल भाटी(एडवोकेट) नवीन चौधरी (एडवोकेट) सुधीर कसाना, संजय भाटी, नीरा डागूर, रविंद्र भाटी, विनीत पांडे,ठाकुर ओमपाल ,अगम सिंह ,धर्मेंद्र भाटी आदि लोग मौजूद रहे
सेक्टर डेल्टा टू के आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक से की गई शिकायत का असर देखने को मिला औश्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित