एकजुट होकर जीतनी होगी कोरोना के खिलाफ लड़ाई : एस एम ओ
रोहतक 17 अप्रैल : हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति पंजीकृत के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया तथा समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चैयरमैन मनोहर लाल चान्दीवाल के नेतृत्व में आज समिति पदाद्यिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाखन माजरा के एस एम ओ डॉ अनिल जीत त्रेहान, नोडल अधिकारी डॉ अभिमन्यु, महिला चिकित्सक डॉ किरण, डॉ विदीषा, रेपीड रिसपोन्स टीम स्वास्थ्य निरीक्षक रामफल, प्रवीण फार्मासिस्ट, श्रीमति बिमला देवी सहित सभी स्वास्थय कर्मचारियों तथा पुलिस थाना लाखन माजरा के एस एच ओ दिलबाग सिंंह, एस आई कुलदीप सिंह, एस आई हरबंस लाल, एस आई बिजेन्द्र सिंह, लेडिज हवलदार रेणू, लेडिज हवलदार एस आई बिजेन्द्र सिंह, लेडिज हवलदार मन्जू, हवलदार सुरेन्द्र, हवलदार राजबीर, रोडवेज कर्मचारी राजेश आदि को स्मृति चिन्ह व फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लाखन माजरा के एस एम ओ डॉ अनिल जीत त्रेहान ने इस अवसर पर बताया कि हम सभी को एकजुट होकर जीतनी होगी कोरोना के खिलाफ लड़ाई। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सचेत व सावधान रहने का सन्देश भी दिया जा रहा है। हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत दहिया ने कहा कि लोग अपने घरों से बाहर न निकले और सभी सावधानियां भी बरतें। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरों की अनुपालना करें ताकि हम सभी सुरक्षित रह सके।
हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चैयरमैन एवं महर्षि दयानन्द गौशाला बैंसी के उपदेशक मनोहर लाल चान्दीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को मानकर वैश्विक महामारी कोरोना से बचा जा सकता है।
इस अवसर पर कोरोना के नोडल अधिकारी डाू अभिमन्यु ने भी कोरोना वायरस के बचाव पर प्रकाश डाला और वायरस के खिलाफ लड़ाई में सचेत व सावधान रहने का सन्देश भी दिया।
कार्यक्रम में दयानंद बंसल, बलराज सैनी, गगन, शंकर बंसल, बलराज चान्दीवाल, कविराज राठी, जयप्रकाश नान्दल, मुलखराज, विनोद सम्भरवाल सहित अनेक समिति कार्यकर्ताओं ने भी डॉक्टरों व पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक शंकर बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।