राष्ट्रीय सेवा योजना की फाइट अगेंस्ट कोरोना टीम गठित

 


गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। राष्ट्रीय सेवा योजना एमएमएच कॉलेज इकाई ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए फाइट अगेंस्ट कोरोना टीम का गठन किया है। पचास से अधिक स्वयंसेवकों की इस टीम का उद्देश्य कोरोना वाइरस के कारण उत्पन्न स्थिति में अपने देश की सेवा के संकल्प के साथ कार्य करना है। सरकार के लॉक डाउन आदेशों का पालन करते हुए वाइरस के संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेनसिंग की आवश्यकता और आम लोगों को इस संक्रमण की गंभीरता समझाने के प्रयास करने हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए रचनात्मक तरीकों से आम जनता को जागरूक करना और उनकी मदद करना इस टीम का कार्य है। एमएमएच कालेज के इन एसएस छात्र-छात्राओं की यह टीम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी कोविड-19 अथवा कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान संचालित कर रही है। टीम की स्वयंसेविका शाइना सैफी द्वारा एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने लोगो को हाथ धोने के सही तरीके एवं मास्क के उपयोग के बारे में जागरूक किया। वरुण तोमर ने स्वरचित कविता के माध्यम से इस वायरस की गंभीरता को बताया तो आदर्श शर्मा एवं ऋतु सिंह ने सराहनीय कार्य करते हुए भूखे लोगों को खाना खिलाया। आयुषी विश्वकर्मा ने सही ढंग से हाथ धोते हुए स्वयं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अन्य स्वयंसेवकों शिवानी, ममता, कल्पना, कैफ, उमेश, सनोवर खान, निधिका, नेहा, शोभा एवं बबीता द्वारा अनेक प्रकार के पोस्टर बनाये गए। टीम के स्वयंसेवकों ने घर पर मास्क तैयार कर लोगो को वितरित किये और जरूरतमंदों की मदद की। सोशल साइट्स पर डाली गई सूचनाओं के माध्यम से अनुमानतः लगभग 1500 लोगो से कोरोना से बचाव के लिए हाथ धोने, सोशल डिस्टेनसिंग और लॉक डाउन का पालन करने की अपील की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रकाश चैधरी ने टीम के गठन के उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि फाइट अगेंस्ट कोरोना राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा संचालित एक जागरूकता अभियान है जो समाज में कोरोना को लेकर फैली अफवाहों के बजाय इस संक्रमण से बचाव के लिए समुचित उपायों और सावधानियों से लोगों को जागरूक करेगा।