पुलिसकर्मी व नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस को लेकर गाजियाबाद में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी बेहद गंभीर है और सड़कों पर उतर कर जनता की सेवा करने में जुट गए है। इन दिनों कोरोना वायरस विश्व की सबसे बड़ी महामारी बनी हुई है। लॉक डाउन के चलते हर आदमी अपने घर में बैठा हुआ है, लेकिन कुछ व्यक्ति जान जोखिम डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं। ऐसे लोगों का आज ओम नमः शिवाय नामक समिति द्वारा आज नवयुग मार्केट में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष विक्रांत सैनी ने कहा कि जो घर घर को साफ कर रहे हैं और जनमानस को कोरोना वायरस नामक बीमारी से लोगों को बचा रहे हैं उन सभी लोगों को सम्मान कराना गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनय सिंघल, गौरव गगर्, रोहन भारद्वाज, मोहित गर्ग, सुमित त्यागी, विकास वर्मा सहित अन्य मौजूद रहें।