पुलिस की हौसला अफजाई के लिए दिए गए फूल


जनपद गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
थाना मुरादनगर  लॉकडाउन में रावली रोड़ चुंगी नम्बर-3 चौराहा, मुरादनगर में मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए चौकी इंचार्ज  दिनेश चन्द शर्मा एवं समस्त स्टॉफ को गुलाब के फूल देकर  सम्मान करते अ.भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद कुमार मिश्रा। मोहल्ल्ला-महाजनान व ब्रह्मणान के लोगों ने भी पुलिस का किया सम्मान। बोबी पण्डित, नरेन्द्र शर्मा पूर्व सभासद, महेश गर्ग, अशोक कुमार, रोहताश कुमार, सुरेंद्र कौशिक, आकाश मिश्रा आदि ने भी पुलिस को किया सम्मानित।