प्रधानमंत्री के आह्वान ‘लाईट बन्द कर दीप जलाएं’ को लेकर जिले में उत्साह

फतेहपुर,  (वेबवार्ता)। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने चरणबद्ध ढंग से जनता के उत्साह और सहभागिता को बढ़ाने के लिए थाली, ताली व शंख बजाने के बाद घर की लाईट बन्द कर दीप, मोमबत्ती, मोबाइल व टार्च जलाने का आह्वान किया है। आज रविवार रात 09 बजे से 09 मिनट तक घर की लाईटें बन्द और दीप जलाने के अद्भूत नजारे का हिस्सा बनने के लिए जिले के लोग उत्साहित हैं। और उस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब पूरा देश एक साथ एकता की अद्वितीय मिसाल कायम करने की कड़ी का हिस्सा बनने वाला होगा। जिले का विधूत विभाग भी हर संभावित समस्या से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।कोविड-19 ने इस वक्त पूरे विश्व अपनी गिरफ्त में ले लिया है। हर देश इस महामारी से जूझ रहा रहा है। भारत में भी महामारी से बचाव के लिए सभी प्रयास किये जा रहे है। सरकार और जनता कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर कोरोना के संक्रमण को रोकने और बीमारी को देश से उखाड़ फेंकने की बेमिसाल एकता के साथ खड़े होंगे। प्रधानमंत्री ने जब पहली बार 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू पूरे देश में लागू किया तो पूरे देश में दिनभर के लिए सन्नाटा छा गया था। फिर महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित 21 दिन के लॉकडाऊन को भी हर मुसीबत के बावजूद जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।


प्रधानमंत्री देश की जनता में उत्साह भरने के लिए नये-नये उपक्रम कर रहे हैं। थाली, ताली व शंख बजाने के समय जनता का उत्साह देखते ही बना। देशका कोना-कोना थाली, ताली और शंख की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। प्रतिध्वनि का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यह उत्साह बनाये रखने के लिए फिर से एक बार आज रात 09 बजे से 09 मिनट तक ब्लैक आऊट का अद्भुत नजारा देखने व उसका हिस्सा बनने के लिए जनता में उत्साह दिखाई दे रहा है।


शहर के कलक्टरगंज निवासी शिक्षक व समाजसेवी सतीश द्विवेदी का कहना है कि नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को इसे पूर्व नहीं मिला है और न ही मिलने की उम्मीद है। उनके व्यक्तित्व का सम्मोहन जनता में सिर चढ़ कर बोलता है। आज रात 09 बजे को नजारा अद्भुत होने वाला है। क्योंकि हम सब उस वक्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब देश की अद्वितीय एकता की मिसाल कायम करने के लिए हम सब प्रधानमंत्री के आह्वान का हिस्सा बनेंगे। आज रात 09 बजे कोरोना को भगाने के लिए एक नये उजाले में पूरा देश प्रवेश करेगा। और संक्रमण को खत्म करने का संकल्प लेगा।


जिले के लोग मोबाइल फोन पर आज रात दीप प्रज्वलन में भाग लेने का अपना संकल्प दोहराते हुए दूसरों से भी इसका हिस्सा बनने की अपील कर रहे है लोगों का कहना है कि कोरोना ने जब सभी जाति,धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्र को अपनी गिरफ्त मे लेकर ताण्डव कर रहा है तो हम सब को भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्र से ऊपर उठ कर एकजुट होकर कोरोना को भगाने व मिटाने का संकल्प लेना होगा। और आज रात  09 बजे प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाना होगा। तभी कोरोना के संक्रमण से देश व समाज को मुक्त किया जा सकेगा। हमारी सब की एकता से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है। इसलिए हम सब को पूरे जोश के साथ आज के प्रधानमंत्री के आह्वान पर साथ खड़े होना है। देश के साथ जिले भर में एक साथ बिजली की लाईटें बंद होने से ब्लैकआउट से होने वाली विद्युत विभाग की दिक्कतों के लिए विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिशाषी अभियंता प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि रात 09 बजे के पहले जिले के चा बड़े कैपिसिटर बैंक बन्द कर दिये जायेंगे। सभी जेई व टेक्निशियनों को मुस्तैद रहने के लिए पहले से ही सतर्क कर दिया गया है। जिले में लगभग कुल तीन लाख, 31 हजार उपभोक्ता हैं। जिनके घरों में एक साथ लाईटें बन्द होनी है। जिसके मद्देनजर पूरी व्यवस्था कर ली गयी है।