घुमन्तु जाति के बागड़ी लुहारों, राजस्थानी भाटों को 2 कट्टे आलू, 2 कट्टे प्यास तथा ऐ बोरी आटा दिया
रोहतक : गांव लाखन माजरा स्थित पूजा हस्पताल के संचालक एवं क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी डॉ सतपाल दहिया ने आज अपने साथियों सहित गांव लाखन माजरा के गोहाना रोड़ स्थित थल्लियों पर रह रहे राजस्थानी भाटो, बागड़ी लुहारों व घुमन्तु जाति के सैकड़ों लोगों को भोजन कराया और बच्चों को फल वितरित किये। समाज सेवी डॉ सतपाल दहिया ने बताया कि हम सभी को कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होना होगा तथा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की आर्थिक मदद देने के लिए समाज के हर वर्ग के लोग और संगठन आगे आ रहे है। डॉ रवि दहिया ने बताया कि पूजा हस्पताल लाखन माजरा की ओर से अब तक गरीबों को 2 कट्टे आलू, 2 कट्टे प्याज, 1 बोरी आटा वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समाज का हर वर्ग कोरोना वायरस को लेकर काफी गम्भीर है। वहीं हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति रजि के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे भी अपने-अपने स्तर पर लॉक डाऊन में जरूरतमंदों की मदद करे। समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर डरने की जरूरत नहीं, बल्कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से आह्वान किया कि वे अपने घरों में ही रहे। इस अवसर पर अजमेर दलाल चिड़ी, कृष्ण पांचाल पौली, डॉ रवि दहिया, मनजीत दहिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी गरीबों को भोजन कराया।